देश दुनिया

विदेशियों के लिए जापान ने बंद किए अपने दरवाजे

28 दिसंबर से जनवरी के आखिर तक एंट्री पर बैन

टोक्यो/दि. २६  – जापान ने बाहर से आने वाले विदेशियों के लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं. जापान में विदेशी यात्रियों की एंट्री पर बैन 28 दिसंबर से जनवरी के अंत तक चलेगा. शनिवार को जापानी मीडिया ने इसकी जानकारी दी. कई देशों में सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन को इस फैसले के पीछे की वजह माना जा रहा है.
जापान ने शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक 8:00 बजे कोरोना के 3,877 नए मामलों की पुष्टि की. इसी के साथ जापान में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 219,142 हो गई. एनएचके ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि कोरोना का नया स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में सामने आया था. जापान की सरकार ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि नए प्रतिबंध सोमवार से लागू होंगे. निक्केई न्यूज सर्विस ने बताया कि सिर्फ जापानी नागरिकों और जापान में रहने वाले विदेशी नागरिकों को वापस लौटने की अनुमति होगी.
सरकार ने बताया कि ये फैसला कोरोना से बचाव को देखते हुए लिया गया है, जो पहले ब्रिटेन में पाया गया और इसके बाद कई देशों में फैल गया. टोक्यो ने शनिवार को 949 नए मामलों की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया. अधिकारियों ने कहा कि जापान में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जो कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित थे, जिसके अब तक कुल सात मामले सामने आ चुके हैं.
अक्टूबर से जापान ने विदेशी नागरिकों को तीन महीने तक 14 दिन की क्वारंटीन की शर्त पर प्रवेश की अनुमति दी गई थी. बता दें कि कोरोना का नया स्ट्रेन ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, लेबनान, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इटली और नीदरलैंड में सामने आ चुका है.

Back to top button