देश दुनिया

जापान के पीएम शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा

स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से लिया फैसला

टोक्यो/दि.२८- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Prime Minister of Japan Shinzo Abe) ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे की घोषणा कर दी है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से पद से इस्तीफा दिया है. बता दें कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है.
शिंजो आबे को लंबे समय से आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस है. इसमें आंत में नासूर और सूजन जैसी समस्याएं होती हैं. जापान के सत्ताधारी दल ने कहा है कि आबे की तबीयत ठीक है, लेकिन उन्हें लागातार हॉस्पिटल जाना पड़ा रहा है.
शिंजो आबे जापान के ऐसे पहले प्रधानमंत्री रहे हैं जोकि सबसे ज्यादा इस पद रहे. इससे पहले लंबे समय तक इस पद पर पूर्व प्रधानमंत्री तारा कतसूरा रह चुके हैं. वह 1901 से 1913 के बीच इस पद पर तीन बार प्रधानमंत्री बने थे. आबे का यह कार्यकाल 2021 तक था. हाल के समय में कोरोना वायरस से ठीक से नहीं निपटने के कारण शिंजो आबे की लोकप्रियता पहले के मुकाबले कम हुई है.

Related Articles

Back to top button