नई दिल्ली/दि.२६- जेईई और नीट परीक्षा (JEE and NEET exam) के बहाने विपक्षी एकता एक बार फिर से गोलबंद होती दिख रही है. गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तय किया है कि वे सितंबर में प्रस्तावित जेईई और नीट परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इन सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में वे जेईई और नीट परीक्षा कराने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. बता दें की NEET परीक्षा 13 सितंबर को प्रस्तावित है. जबकि JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर को होने वाली है.