देश दुनिया

जॉन्सन एंड जॉन्सन कैंसर से संबंधित सभी मुकदमों का निपटारा करेगा

वाशिंगटन/दि.02– जॉन्सन एंड जॉन्सन इस बहुराष्ट्रीय कंपनी में अपने पर दर्ज कैंसर से संबंधित सभी मुकदमों का निपटारा करने के लिए 6.5 अब्ज डॉलर्स रकम मिलने की तैयारी दर्शाई है. कंपनी ने यह रकम आगामी 25 साल में देेने का प्रस्ताव रखा है. इस कंपनी के पावडर बेस्ड उत्पादन के कारण अंडाशय का कैंसर होता रहने का आरोप शिकायतकर्ता ने किया है. कंपनी के प्रस्ताव पर याचिकाकर्ता ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. जॉन्सन एंड जॉन्सन पर दर्ज 99 प्रतिशत मुकदमों में अंडाशय का कैंसर होने का दावा किया गया है.

Back to top button