अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

स्पीकर नार्वेकर से जज चंद्रचूड नाराज

शिवसेना उबाठा गट की अर्जी पर सुनवाई आरंभ

* सुको ने दी डेडलाइन
दिल्ली/दि.18- सर्वोच्च न्यायालय ने शिवसेना उबाठा गट की अर्जी पर सुनवाई करते हुए स्पीकर राहुल नार्वेकर व्दारा विधायक अयोग्यता के निर्णय में विलंब किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. प्रधान न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड ने कहा कि कोर्ट ने निर्धारित समय में निर्णय करने का आदेश दिया था. किंतु इस मामले में अब तक अपेक्षित कार्यवाही नहीं हुई है. उबाठा गट ने 16 विधायकों की अयोग्यता की अर्जी दी थी. सत्ता संघर्ष पर सर्वोच्च न्यायालय ने व्यापक सुनवाई पश्चात गत 11 मई को फैसला सुनाया था. चार माह बाद भी विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने कार्यवाही नहीं की है. जिससे शिवसेना उबाठा फिर कोर्ट पहुंची है.
नार्वेकर ने पिछले सप्ताह दोनों गट के विधायकों और सहयोगी विधायकों को नोटिस देकर लिखित में अपना कहा प्रस्तुत करने कहा है. विधानमंडल सभागार में प्रत्यक्ष सुनवाई हुई है. नार्वेकर ने शिंदे गट के विधायकों को कुछ कागजात प्रस्तुत करने समय दिया है.

Related Articles

Back to top button