देश दुनिया

बस कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाली है iPhone 13 सीरीज

लिस्ट में वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड्स 3 भी शामिल

नई दिल्ली/दि. 14 – एपल आईफोन 13 सीरीज का आगाज आज रात यानी की 14 सितंबर 10:30 बजे से होने जा रहा है. वर्चुअल इवेंट का इंवाइट पहले ही सभी को भेजा जा चुका है. एपल इवेंट में जितने भी प्रोडक्ट्स आज लॉन्च होने वाले हैं उनके लीक्स कई दिनों से सामने आ रहे हैं. आज के इवेंट में आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ कंपनी एपल वॉच सीरीज 7 स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठाएगी. कंपनी यहां एयरपॉड्स 3 को भी लॉन्च कर सकती है. आज के इवेंट में आईफोन के जिन मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा उसमें आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल है.
लॉन्च इवेंट देखने के लिए आप एपल के इवेंट पेज पर जा सकते हैं. वहीं एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. वहीं एपल टीवी यूजर्स भी ऐप के जरिए इसे देख सकते हैं.

आईफोन 13 सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि फोन में छोटे नॉच दिए जाएंगे. नए लाइनअप में आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स के अल्ट्रा वाइड कैमरा को और बेहतर बनाया जा सकता है. रेगुलर आईफोन 13 और 13 मिनी यूजर्स के लिए 64 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकते हैं. वहीं आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी का स्टोरेज दिया जा सकता है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी 1 टीबी का स्टोरेज ऑप्शन भी देगी.
आईफोन 13 और 13 मिनी को ब्लैक, ब्लू, पिंक, पर्पल, प्रोडक्ट रेड और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है. तो वहीं आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स को ब्लैक, ड्रोन, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.

  • एपल वॉच सीरीज 7

कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट में आज एपल वॉच सीरीज 7 पर से भी पर्दा उठ सकता है. नया एपल वॉच मॉडल यहां आईफोन और आईपैड के डिजाइन लैंग्वेज को मैच कर सकता है. ये फ्लैट डिस्प्ले और बड़े साइज में आ सकता है. एपल वॉच सीरीज 7 में लोगों को बड़ी बैटरी भी देखनी को मिलेगी. वहीं हेल्थ अपग्रेड्स के मामले में इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. कंपनी इसमें नया चिप भी दे सकती है.

  • एयरपॉड्स 3

तीसरे जनरेशन एपल एयरपॉड्स 3 की अगर बात करें तो इसका डिजाइन एयरपॉड्स प्रो की तरह ही हो सकता है. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग केस मिल सकता है. चार्जिंग केस में पिछले जनरेशन के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा बैटरी होगी. क्वालिटी के मामले में इसमें आपको अधिक बेस और लो एंड्स मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button