देश की सर्वोच्च न्यायपालिका में सरन्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेगे न्या. भूषण गवई
वर्ष 2019 से मराठी भाषियों का वर्चस्व है बरकरार
नई दिल्ली/दि.३१ – देश की न्यायपालिका में सरन्यायाधीश पद को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. बीते 4 वर्षों से तीन मराठी न्यायाधीश देश की न्यायपालिका के सरन्यायाधीश पद की जिम्मेदारी संभाल रहे है. इनमें अब न्यायाधीश भूषण गवई का भी समावेश हो गया है. न्या. गवई मई 2025 से लगभग 6 महिने के लिए देश की न्यायपालिका का सरन्यायधीश पद की जिम्मेदारी संभालेगे.
यहा बता दें कि, सर्वोच्च न्यायालय सरन्यायाधीशों के 71 वर्षों के लंबे दौर के 47 में से केवल 2 मराठी न्यायाधीश ही सरन्यायाधीश बन पाये है. न्या. पी.बी. गजेंद्रगडकर (फरवरी 1964 से 15 मार्च 1966) और न्या. यशवंतराव चंद्रचुड का नाम शामिल है. न्या. चंद्रचुड (22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985) तक लगभग सव्वा सात वर्षों तक सरन्यायाधीश रह चुके है. उनके पुत्र न्या. धनंजय चंद्रचुड यह आने वाले दौर में सरन्यायाधीश पद का बहुमान प्राप्त करेंगे. न्यायाधीश चंद्रचुड के अलावा वर्तमान सरन्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद बोबडे, न्यायमूर्ति उदय ललित व न्यायमूर्ति भूषण गवई यह मराठी सरन्यायाधीश भी देश को मिले है और मिलेगे. न्यायाधीश चंद्रचुड व न्यायाधीश गवई के दरम्यान न्यायाधीश संजिव खत्रा (नवंबर 2024 से मई 2025) तक सरन्यायाधीश रहेंगे. इसके अलावा वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय खानविलकर 29 जुलाई 2022 में सेवनिवृत्त होगे. 26 जनवरी 1950 से देश की न्यायपालिका में सरन्यायाधीशों की नियुक्तियां आरंभ हुई. न्यायमूर्ति एच.जे.कानिया यह आजाद देश के पहले सरन्यायाधीश थे. न्यायपालिका के कामकाज व नियुक्तियों के अलावा सरन्यायाधीशों की नियुक्तियों में केंद्र सरकार आमतौर पर एन्ट्री न करते हुए वर्तमान सरन्यायाधीश की सेवा निवृत्ति के लिए एक महिने का अवधि शेष रहने पर सरकार की ओर से उनको उनके उत्तराधिकारी का नाम घोषित करने की विनंती करती है. इसके बाद नाम की घोषणा की जाती है व नियोजित स्थिति पर राष्ट्रपति की उपस्थिति में देश के सरन्यायाधीश की शपथविधि पूर्ण होती है.
-
आगामी वर्षों में बनने वाले सरन्यायाधीश
न्या. शरद बोबडे : 18 नवंबर 2019 ते 23 अप्रैल 2021
न्या. एम.वी. रमन्ना : 24 अप्रैल 2021 ते 26 अगस्त 2022
न्या. उदय ललित : 27 अगस्त 2022 ते 8 नवंबर 2022
न्या. धनंजय चंद्रचूड : 9 नवंबर 2022 ते 10 नवंबर 2014
न्या. भूषण गवई : 14 मे 2025 ते 23 नवंबर 2025