देश दुनिया

कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर बलात्कार का केस दर्ज

शादी का झांसा देकर मेकअप आर्टिस्ट को ‘अननेचुरल सेक्स’ के लिए किया मजबूर

नई दिल्ली/दि. 22 – प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत के पर्सनल बॉडीगार्ड कुमार हेगडे के खिलाफ बलात्कार और अननेचुरल सेक्स के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई की एक मेकअप आर्टिस्ट ने शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है. कुमार हेगडे पर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने और अप्राकृतिक सेक्स करने का आरोप है. साथ ही कुमार हेगडे पर पीड़िता से 50 हजार रुपए वसूलने का भी आरोप है. अनेक मुद्दों पर अपने वक्तव्यों से लगातार चर्चा में बने रहने वाली कंगना रनौत का नाम एक बार फिर उनके बॉर्डीगार्ड पर मामला दर्ज होने की वजह से चर्चा में आया है. कंगना के बॉडीगार्ड कुमार हेगडे पर मुंबई पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है. आरोप करने वाली महिला मुंबई में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है. शिकायतकर्ता महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उनकी शिकायत के आधार पर मामला डीएन नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है. यह मामला 19 मई की रात दर्ज किया गया है.

  • कंगना के बॉडीगार्ड ने किया बलात्कार, 50 हजार लेकर हुआ फरार

शिकायतकर्ता महिला के शिकायत के मुताबिक कुमार हेगडे, जो फिलहाल कंगना रनौत के बॉडीगार्ड के तौर पर काम करता है, हेगडे शिकायतकर्ता महिला से सन् 2013 में मिला था. पिछले साल जून में हेगडे ने संबंधित महिला को प्रोपोज किया. उस प्रस्ताव पर हामी भरे जाने के बाद हेगडे अक्सर पीड़िता के फ्लैट में आने लगा और फिर जिस्मानी ताल्लुकात बनाने लगा. इस बीच कई बार उसने पीड़िता के साथ जबर्दस्ती भी की. 27 अप्रैल को हेगडे शिकायतकर्ता महिला के घर से 50 हजार रुपए लेकर चला गया.

  • कंगना के हेयर स्टाइलिस्ट पर भी बाल यौन शोषण का इल्जाम

इस संदर्भ में अब यह भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इसके बाद हेगडे की मां ने शिकायतकर्ता महिला को धमकी दी कि वो उनके बेटे से दूर रहे और शादी के लिए जबर्दस्ती ना करे. इस पूरे प्रकरण में मुंबई पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार, अप्राकृतिक सेक्स और ठगने का केस दर्ज कर लिया है. इससे पहले कंगना के पास काम करने वाले हेयर स्टाइलिस्ट ब्रैण्डन ऑलिस्टर दीघी पर भी एक अल्पवयस्क बच्चे के यौन शोषण का मामला पोक्सो के अंतर्गत दर्ज हुआ था.

 

Related Articles

Back to top button