देश दुनिया

स्वास्थ्य क्षेत्र में केरल का काम सर्वोत्तम

महाराष्ट्र तीसरे क्रमांक पर; नीति आयोग की रिपोर्ट

नई दिल्ली/दि.28– स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल राज्य ने बड़े राज्यों के गुट में सर्वोत्तम काम किया है. वहीं महाराष्ट्र तीसरे क्रमांक पर है. उत्तर प्रदेश की कामगिरी अत्यंत खराब होकर आखिरी क्रमांक पर है. नीति आयोग न सोमवार को घोषित किए गए चौथे स्वास्थ्य निर्देशांक में यह जानकारी दी गई है. कामगिरीगिनते समय 2019-20 संदर्भ के रुप में इस्तेमाल किया गया है.
केरल के बाद तमिलनाड और तेलंगाना राज्य ने अच्छी कामगिरी की है. ये राज्य क्रमशः दूसरे व तीसरे क्रमांक पर है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार व मध्यप्रदेश का काम खराब होकर ये राज्य आखिरी दूसरे व तीसरे क्रमांक पर है. उत्तर प्रदेश का कार्य खराब है फिर भी 2018-19 की तुलना में 2019-20 के काम (इन्क्रिमेंटल परफॉर्मन्स) सभी राज्यों की तुलना में अच्छे हैं. छोटे राज्यों में मिझोरम ने सर्वोत्तम काम किया है, नागालैंड का क्रमांक आखिरी है.
* केरल, तमिलनाडु ः कुल कामों में सर्वोत्कृष्ट; मात्र इन्क्रिमेेंटल परफॉर्मन्स में बारहवें व आठवें क्रमांक पर
* उत्तर प्रदेश ः कुल कामगिरी खराब; इन्क्रिमेेंटल परफॉर्मन्स सर्वोत्तम
* तेलंगाना ः कुल कामगिरी व इन्क्रिमेेंटल परफॉर्मन्स में तीसरे क्रमांक पर
* राजस्थान ः कुल काम व इन्क्रिमेेंटल परफॉर्मन्स में तीसरे क्रमांक पर

स्वास्थ्य निर्देशांक
बड़े राज्य
केरल
आंध्र प्रदेश
महाराष्ट्र
गुजरात
पंजाब
मूल वर्ष (बेस इयर)
77.53
60.84
61.76
62.61
65.83
आधार वर्ष (रेफ्रन्स इयर)
74.65
65.31
64.53
63.72
63.41
* केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगड सर्वोत्तम
स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगड का काम सर्वोत्तम है. दिल्ली व जम्मू कश्मीर का क्रमांक कुल कामगिरी में आखरी है फिर भी पहले के वर्ष के काम की तुलना में इन केंद्रशासित प्रदेशों की कामगिरी उत्कृष्ट है. इस निर्देशांक में स्वास्थ्य क्षेत्र की 24 बातों का विचार किया गया है.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीवकुमार ने कहा कि इस निर्देशांक की राज्य सरकार ने दखल लेनी शुरु की है. वहीं राज्य के नियोजन में और विविध संसाधनों के वितरण में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. यह रिपोर्ट यानि स्पर्धात्मक एवं सहकार संघ राज्यवाद इन दोनों का ही उदाहरण है. स्वास्थ्य मंत्रालय एवं विश्व स्वास्थ्य बैंक की तकनीकीसहायता से रिपोर्ट तैयार की गई है.

छोटे राज्य मूल वर्ष आधार वर्ष
(बेस इयर) रेफ्रन्स इयर
मिझोरम 73.70 74.98
मणिपुर 57.78 60.59
मेघालय 56.83 55.95
गोवा 53.13 51.90
सिक्कीम 53.20 50.50

Related Articles

Back to top button