देश दुनिया

किरीट सोमैया ने सहकारिता मंत्रालय के समक्ष विशेष ऑडिट कराने लगाई गुहार

मामला महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के घोटाले का

नई दिल्ली/दि.9 – भाजपा नेता तथा पूर्व सांसद किरीट सोमैया लगातार महाराष्ट्र की उध्दव ठाकरे सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं. अब सोमैया ठाकरे सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले को दिल्ली लेकर आए है. इस मामले पर सोमवार को सोमैया ने सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर बुलढाणा में 1250 बेनामी खातों और बैंक का विशेष ऑडिट कराने की गुहार लगाई. सोमैया के अनुसार मंत्रालय ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है.
सोमैया ने सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के यह मुद्दा भी ध्यान में लाकर दिया कि आयकर विभाग व्दारा क्रेडिट सोसायटी की 53.72 करोड रुपए की जमा राशि को फ्रीज किया गया है. इतना ही नहीं तो सोमैया ने कहा कि नांदेड, लातूर, वाशिम, कोल्हापुर, जालना, पुणे आदि जिलों में भी सहकारी ऋण समितियों के माध्यम से इसी प्रकार के घोटाले को अंजाम दिया गया है. सोमैया सहकारिता मंत्रालय के अलावा वित्त मंत्रालय और अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारियों से भी मिले. भाजपा नेता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने केंद्रीय अधिकारियों के ठाकरे सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ परिवार की जयोस्तू प्रबंधन कंपनी, ग्रामीण विकास मंत्रालय में किया गया घोटाला और गडहिंगल्ज चीनी मिल घोटाला, लातूर और नांदेड के चीनी मिलों और सहकारी समितियों के अलावा मराठवाडा के एक चीनी मिल के घोटाले को उनके ध्यान में लाकर दिया.

Related Articles

Back to top button