देश दुनिया
डेल्टा वेरिएंट के बीच अमेरिका सितंबर से शुरू करेगा कोविड-19 बूस्टर डोज
स्वास्थ्य विभाग ने की सिफारिश
नई दिल्ली/दि. 18 – कोरोना संक्रमण के डेल्टा वेरिएंट के बीच अमेरिकियों को केविड-19 बूस्टर डोज देने की सिफारिश की गई है. अमेरिकी सरकार ने बुधवार को कहा कि डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच उनकी योजना है कि 20 अक्टूबर से यह सभी अमेरिकियों के लिए उपलब्ध रहे.
रॉयटर्स के मुताबिक, यूएस हेल्थ डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों ने कम से कम आठ महीने पहले कोरोना का टीका लगवा लिया है, उन सभी तीसरा बूस्टर डोज देने के लिए व्हाइट हाउस तैयार है.
विभाग की तरफ से आगे कहा गया है कि शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर्स, नर्सिंग होम रेसिडेंट्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जाएगा, जिन्हें 2020 के आखिर तक या फिर 2021 की शुरुआत में कोरोना का टीका लगाया गया है.