नहीं रहे पूर्व सीएम कल्याण सिंह,लखनऊ के PGI में 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सुबह से ही कम हो रहा था ब्लड प्रेशर
नई दिल्ली/दि.21 – उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले लंबे समय से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. आज सुबह से ही लगातार उनका ब्लड प्रेशर कम (Low Blood Pressure) हो रहा था. शरीर के कई अंग फेल होने के कारण उनका शनिवार को निधन हो गया. वह यूरिन पास भी नहीं कर पा रहे थे. जिसकी वजह से डॉक्टर्स से उन्हें डायलिसिस पर रखा हुआ था. लखनऊ पीजीआई के डायरेक्टर आरके धीमन ने आज सुबह ही बताया था कि उनकी हालत नाजुक है. कल सुबह तक उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखनी होगी.
4 जुलाई को पूर्व सीएम कल्याण सिंह को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से पीजीआई (Lucknow PGI) में शिफ्ट किया गया था. आईसीयू में इलाज के चार दिन बाद उनकी तबीयत बेहतर हुई थी, लेकिन बाद में फिर से उनकी स्थिति खराब हो गई, तब से उनकी हालत में किसी भी तरह का सुधार होता नहीं हो रहा था. 17 जुलाई को अचानक सांस लेने में तकलीफ के बाद से वह लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support) पर थे.
-
27 जून को पैरोटेड ग्लैंड में हुआ था संक्रमण
पूर्व सीएम कल्याण सिंह कई परेशानियों से जूझ रहे थे. उन्हें 27 जून को पैरोटेड ग्लैंड में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद उन्हें पीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया था. कल्याण सिंह की नाजुक हालत की खबर मिलते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार उनसे मिलने पीजीआई जा चुके थे. आज भी दिल्ली से वह सीधे अस्पताल पहुंचे थे. वह लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में थे.
-
3 जुलाई को आया था माइनर हार्ट अटैक
कल्याण सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 21 जून को अनियंत्रित ब्लड शुगर और बीपी आदि की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 3 जुलाई की रात बीपी ज्यादा बढ़ने के कारण कल्याण सिंह को माइनर अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. इसके बाद चार जुलाई को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट कराया गया था.
जब से पूर्व सीएम कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती हुए थे तब से ही बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं का पीजीआई आना-जाना लगा रहता था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, उमा भारती, स्मृति ईरानी समेत तमाम नेताओं ने पीजीआई पहुंचकर उनका हालचाल जाना था.