भूस्खलन ने ले ली १६ लोगों की जान
-
इडुक्की में शुक्रवार को प्रकृति का दिखा भयावह मंजर
-
२० से अधिक घर मलबे में बहे
केरल/दि.७-केरल राज्य में आनेवाले इडुक्की जिला क्षेत्र में शुक्रवार को प्रकृति का भयावह मंजर देखने को मिला. यहां के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन होने से अब तक १६ लोगों की जान चली गयी. वहीं ६० से अधिक लोग अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंकाएं है. सूत्रों के मुताबिक अब तक १० लोगों को बचाया गया है. बता दें कि इडुक्की क्षेत्र पर्यटन स्थल मुन्नार से २५ किमी दूरी पर है. जिस जगह पर भूस्खलन हुआ वहां पर चाय के बागान में काम करने वाले मजदूरों की कॉलोनी थी. लैंड स्लाइड से पूरा इलाका चपेट में आ गया. मलबे में मजदूरों के 20 से ज्यादा घर बह गए. यह सभी मजदूर तमिलनाडू में रहनेवाले थे. केरल के कई हिस्सों में पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. अफसरों ने बताया कि गुरुवार को भारी बारिश के कारण राजमाला इलाके को जोडऩे वाला अस्थायी पुल गिर गया. जिससे वहां पहुंचने में काफी मुश्किल आ रही है. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री पी विजयन ने दुख जताया है. जबकि केरल के राजस्व मंत्री के चंद्रशेखरन ने बताया, वहां 4 लेबर कैंपों में 80 से ज्यादा लोग रहते थे. यह साफ नहीं है कि भूस्खलन के समय वहां कितने लोग मौजूद थे. राज्य के पांच जिलों में ११ अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. एनडीआरएफ के अफसरों और प्रशासन के मुताबिक, राज्य के कई इलाकों से पिछले तीन दिनों में 2 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इडुक्की जिले से बहनेवाली की मुथिरापुझा नदी का जल स्तर बढ गया है। इससे पर्यटन स्थल मुन्नार जैसे निचले इलाकों में भी बाढ़ का नजारा देखने को मिल रहा है.