बंगलुरू/ दि.६ – कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन की वजह से जहा आर्थिक व्यवस्था पर परिणाम हुआ वही इसी दौर में सोने चांदी के भाव भी बडे पैमाने पर बढ गये. बावजूद इसके महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सोने के आभूषणों की खरीदी की गई. फिनटेक स्टार्ट अप के एमएसएमई ने यह जानकारी दी है.
एक स्टार्टअप ने भारत के एमएसएमई विभाग के के्रेडिट और वसूली का कारोबार दर्शानेवाले एमएसएमई निर्देशांक की पहली आवृत्ति का अनावरण हुआ. जिसमें विविध क्षेत्र के व्यवहार के अलावा क्रेडिट और क्रेडिट वसूली की जानकारी दी गई. बता दे कि एमएसएमई यह अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव है. इस क्षेत्र को कोरोना काल में सर्वाधिक झटका लगा है. कोरोना काल में सोने की दरों में वृध्दि हुई. इसी दौर में अनेको का उत्पादन भी कम हुआ. बाजवूद इसके त्यौहारों के दौर में महाराष्ट्र में सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदी 30 फीसदी बढ गई. अक्तूबर और नवंबर की अवधि में यह बढोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा गुजरात में कपडे खरीदी में बढोत्तरी दर्ज की गई. बीते वर्ष गुजरात में वस्त्रोद्योग 9 फीसदी से बढा है. लॉकडाउन से प्रभावित हुए एमएसएमई क्षेत्र के क्रेडिट वसूल में भी साल के अंत में सुधारना देखने को मिली है. महाराष्ट्र में त्यौहारों के दौर मेें सोने चांदी की खरीदी 30 फीसदी बढी है. लॉकडाउन के दौर में निर्माण कार्य, गृह सजावट, फिनिशिंग, शिक्षा, होटल, होस्टल्स, ट्रैव्हल्स/ टूर्स व्यवसाय पर भी परिणाम हुआ है. े