देश दुनिया

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्री में सीखें मार्केटिंग के गुण

यू-ट्यूब पर मिलेगी ट्रेनिंग

नई दिल्ली/दि. 14 – भारत के नामी एड-टेक स्टार्ट-अप बड़ा बिजनेस, जिसे दुनिया में सबसे किफायती उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है, आगामी 15 अगस्त को उभरते हुए उद्यमियों के लिए ‘मार्केटिंग का महाकुंभ’ नामक एक मुफ्त वेबिनार आयोजित कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर  बड़ा बिजनेस के सीईओ विवेक बिंद्रा मार्केटिंग का महाकुम्भ नाम से उधमियों के लिए मार्केटिंग रणनीतियों की फ्री में ट्रेनिंग देने जा रहे हैं. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे शहरों (टियर 3 और 4 ) से आते हैं या फिर कम आय वाले हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
यह वेबिनार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच व बड़ा बिजनेस के संस्थापक डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा किया जाएगा. इसे डॉ. विवेक बिंद्रा के YouTube चैनल पर देखा जा सकता है. ‘मार्केटिंग का महाकुंभ’ नमक इस वेबिनार में मुख्य तौर पर मार्केटिंग की मुख्य रणनीतियों गुरिल्ला मार्केटिंग, सर्विस प्रेजेंटेशन, वैल्यू एज मार्केटिंग, मोमेंट मार्केटिंग, अंडरकवर मार्केटिंग अनेक मार्केटिंग रणनीतियों को समझाना है. ये नए जमाने की कम-लागत वाली मार्केटिंग तकनीकें हैं जो डिजिटल-फ्रेंडली व इच्छुक उद्यमियों, सोलोप्रेन्योर को अपने व्यवसाय को शुरू करते या बढ़ाने की कोशिश करते समय आने वाली बाधाओं से उबरनें में मदद करेंगी.
उधमी को एक संगठित मार्केटिंग रणनीति स्थापित करने के तरीके को समझने से मार्केटिंग दृष्टिकोणों के बारे में सटीक निर्णय लेने में मदद करती है. इसलिए, मार्केटिंग का महाकुंभ के साथ बड़ा बिजनेश उभरते उद्यमियों तक पहुंचना चाहता हैं और उन्हें नवीनतम और सबसे प्रासंगिक मार्केटिंग तकनीकों की विस्तृत समझ के साथ मदद करना चाहते हैं. यह बिक्री और लाभ बढ़ाने में मदद करेंगे.

यू ट्यूब पर ‘लीडर शिप लेसन” के सबसे बड़े लाइव व्यूअर

बड़ा बिजनेस ने हाल ही में यू ट्यूब पर ‘लीडर शिप लेसन” के सबसे बड़े लाइव व्यूअर’ वीडियो के लिए अपना छठा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीता है. यह वीडियो डॉ. बिंद्रा द्वारा संचालित ‘बिजनेश योगा विथ भगवत गीता’ पर एक लाइवस्ट्रीमिंग वेबिनार से जुड़ा हुआ था.
इस जीत के बाद बड़ा बिजनेस पहली दक्षिण पूर्व एशियाई कंपनी बन गई, जिसे दो साल से भी कम की अवधि में लगातार पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया-

Related Articles

Back to top button