भारत में 84 दिन बाद कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले
नई दिल्ली/दि.२० – देश में 67 लाख लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. देश में दुनिया में दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट हुए हैं. वीकली पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी है. आज का पॉजिटिविटी रेट 4.5 फीसदी रहा है. पिछले सात दिनों में प्रति दस लाख आबादी पर दुनिया में 315, भारत में 310, अमेरिका में 1153 और यूके में 1746 नए मामले सामने आए. भारत में 84 दिन बाद पहली बार 50,000 से कम नए कोरोना मामले सामने आए हैं. देश में 29 जुलाई को 48,513 मामले आए थे जबकि आज 46,790 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और ICMR के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा कि देश के छह राज्यों में कोरोना के 64 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं. महाराष्ट्र में 23.28 प्रतिशत, कर्नाटक में 14.19, केरल में 12.4 और तमिलनाडु में 5.09 प्रतिशत मामले हैं. मेडिकल ऑक्सीजन की देश में स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एक सितंबर को 43,022 मरीज़ ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर थे यानी ICU, वेंटीलेटर, नार्मल ऑक्सीजन बेड पर थे. 25 सितंबर को 75,098 और 19 अक्टूबर 57,357 मरीज आईसीयू में थे.
अधिकारियों ने कहा कि देश में 17,103 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का स्टॉक है. अगस्त की शुरुआत में 15,285 मीट्रिक टन था. कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुछ राज्यों में सेंट्रल टीम मदद के लिए भेजी गई है. कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, लद्दाख और बिहार में टीम भेजी गई थीं.