देश दुनिया

12 विपक्षी दलों ने लिखा PM मोदी को पत्र

उठाई बेरोजगारी भत्ते

नई दिल्ली/ दि. 12 – कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 विपक्षी दलों ने एक पत्र लिखा है. इसमें कोरोना की वजह से आम लोगों को जो परेशानियां हो रही हैं उनका जिक्र करते हुए कुछ मांगें रखी गई हैं. इसमें बेरोजगारों को भत्ता, जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज देने की मांग उठाई गई है. इसके अलावा कोरोना टीके और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का भी इस पत्र में जिक्र है. 12 विपक्षी पार्टियों की तरफ से पीएम मोदी को जो पत्र लिखा गया है कि उसमें सभी बेरोजगार लोगों को छह हजार रुपये प्रति महीने देने की मांग की गई है. आगे लिखा है कि जरूरतमंदों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाए. इसके अलावा विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नि:शुल्क व्यापक कोविड रोधी टीकाकरण करने, सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोकने की मांग की है.

 

 

Related Articles

Back to top button