नई दिल्ली/दि.८ – दुनियाभर में यात्रियों को ट्रेवल एडवाइजर जारी करने वाले travelriskmap.com ने सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट जारी की है. ये वो 14 खतरनाक देश हैं, जहां आतंकवाद, उग्रवाद, राजनीतिक अशांति और युद्ध, सांप्रदायिक हिंसा, जातीय हिंसा, हिंसक आदि समस्या हैं. जानिए इस लिस्ट में कौन कौन से देश शामिल हैं? travelriskmap.com. की लिस्ट के मुताबिक अफगानिस्तान, सीरिया और यमन सबसे खतरनाक 14 देशों की लिस्ट में शामिल हैं, जहां यात्रियों को जाने की सलाह नहीं दी गई है. इस लिस्ट में लीबिया, सोमालिया और माली जैसे देश शामिल हैं. ये तीनों देश आतंकवाद, आंतरिक अशांति और राजनीतिक अस्थिरताओं से जूझ रहे हैं. सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में दक्षिणी अफ्रीका के कई मुल्क शामिल हैं. इनमें दक्षिणी सूडान, ईराक सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक और नाइजीरिया शामिल है. इस लिस्ट में यूक्रेन, मिस्र, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के साथ पड़ोसी पाकिस्तान भी शामिल हैं. ये सभी देश भी आतंकवाद, अपराध और दूसरी हिंसाओं से जूझ रहे हैं.