नई दिल्ली/दि.20- मुंबई महानगर पालिका सहित प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों का भविष्य तयकरने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट एक हफ्ते बाद यानि आगामी मंगलवार को सुनवाई करेगा. इस मामले में गत मंगलवर को सुनवाई होनी थी. लेकिन कोर्ट के निर्धारित समय तक मामला नहीं आने के चलते सुनवाई टल गई थी. अभ मामले को 25 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
गौरतलब है कि अगस्त 2022 के बाद से मामले की सुनवाई लगातार आगे बढ़ रही है. निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मामला लंबित होेने से प्रदेश की कई नगर पालिकाओं के चुनाव लटके हुए हैं. शीर्ष अदालत ने इस मामले में आखिरी बार 28 जुलाई 2022 को फैसला सुनाया था. तब कोर्ट ने ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को अनुमति दी थी. लेकिन कोर्ट में यह मुद्दा लंबित रहा कि मेयर का चुनाव सीधे प्रत्यक्ष तौर पर किया जाए या अप्रत्यक्ष तौर पर.