देश दुनिया

११ नवंबर से पश्चिम बंगाल में लोकल रेलसेवा पूर्ववत

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा

कोलकाता/दि.६ – पश्चिम बंगाल में कोरोना पाश्र्वभूमि पर बंद की गई लोकल रेलसेवा आगामी ११ नवंबर से पूर्ववत शुरु की जाएगी ऐसी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की. केंद्रीय मंत्री गोयल ने बताया कि ११ नवंबर से ३६२ लोकल ट्रेन पूर्ववत निर्धारित समय के अनुसार चलायी जाएगी. पश्चिम बंगाल के सियालदह विभाग में सर्वाधिक भीड होने की वजह से २२८ लोकल ट्रेन चलायी जाएगी.
उसी प्रकार हावडा विभाग में लोकल व दूसरी ३४ ट्रेन दक्षिण-पूर्व विभाग के खडकपुरा की ओर चलायी जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन २० मार्च से बंद कर दी गई थी. जिसमें अब २ नवंबर को ली गई बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब पूर्व और दक्षिण-पूर्व रेलवे १० से १५ फीसदी क्षमता से लोकल ट्रेन चलायी जाएगी. कोरोना संबंधित सुरक्षा व नियमों का पालन करने का आहवान यात्रियों से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया है.

Related Articles

Back to top button