देश दुनिया

भारी किल्लत के बीच लखनऊ में लूट लिया ऑक्सीजन टैंकर

बोकारो से जा रहा था MP

लखनऊ/दि. 25 – देश में कोरोना संकट के बीच कई जगहों पर ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच लखनऊ के पास एक ऑक्सीजन टैंकर लूट लिया गया. ऑक्सीजन टैंकर बोकारो से आ रहा था और उसे एमपी के सागर पहुंचना था. लेकिन रास्ते में ही अज्ञात लोगों द्वारा इसमें लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर UP -78 BT – 5404 को एमपी के सागर जिले में इसकी सप्लाई देनी थी. लेकिन रास्ते से अब वह नदारद हो गया है. उसकी लास्ट लोकेशन लखनऊ के पास थी. कहा जा रहा है कि लखनऊ में ही बोकारो से सागर की तरफ आ रहे ऑक्सीजन टैंकर में लूटपाट की गई. ड्राइवर ने एक ऑडियो भेजा था, जिसकी आखिरी लोकेशन लखनऊ पता चली है.

 

 

Back to top button