देश दुनिया

लुटेरों ने डायनामाइट से उड़ाया ATM

पुलिस को मौके से बिखरे मिले 6 लाख 72 हजार रुपए

शिवपुरी/दि. 18 – मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लुटेरों ने करैरा के एक ATM को बम लगाकर उड़ा दिया. ये वारदात मंगलवार की रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच की है. ATM को लूटने के लिए बदमाशों ने ये तरीका अपनाया. लुटेरों ने बम लगाकर पूरा ATM ही उड़ा दिया. विस्फोट इतना तेज था कि ATM मशीन सहित शटर तक परखच्चे उड़ गए. जैसे ही धमाका हुआ तो उस दौरान करैरा पुलिस सड़क पर गशत लगा रही थी. धमाके की आवाज सुनकर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के आने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए थे. पुलिस को एटीएम में 6 लाख 72 हजार 5 सौ रुपये बिखरे मिले हैं. हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि लुटेरे एटीएम से कितना कैश लूट कर ले गए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि धमाके की आवाज सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई इस कारण लुटेरे एटीएम में से कैश नहीं लूट पाए.

बम लगाकर एटीएम लूट की इस वारदात ने जहां शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. वहीं पुलिस भी बम विस्फोट कर ATM लूटने के इस तरीके से हैरान है. पुलिस के मुताबिक- ATM में धमाका कर चोरी करने का यह पहला मामला है. इसके पहले तक एटीएम फोड़ने या फिर उठाकर ले जाने की वारदात हुई हैं. इस बार चोरों ने एटीएम तोड़ने के लिए धमाका करने का तरीका अपनाया. वारदात के बाद पुलिस नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने में जुटी हुई है.वहीं एटीएम लूटने के लिए किस विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है इसकी जांच भी पुलिस कर रही है.
इसके साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों को डायनामइट कहां से मिला था. बता दें कि डायनामाइट से एटीएम में ब्लास्ट करने के लिए बदमाशों ने पास में ही मौजूद ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई ली थी. जैसे ही एटीएम मशीन में ब्लास्ट हुआ तो तारों की वजह से ट्रांसफार्मर में भी ब्लास्ट हो गया था.

Related Articles

Back to top button