देश दुनिया

भगवान परशुराम प्रतिमा यूपी के प्रत्येक जिले में की जाएगी स्थापित

समाजवादी पार्टी का निर्णय

लखनऊ/दि.७-साल २०२० में उत्तरप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होनेवाले है. चुनाव के लिए अभी भी दो साल से कम अवधि बचा हुआ है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारियां आरंभ कर दी है. पता चला है कि समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी के हर जिले में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इतना ही नहीं तो क्रांतिकारी मंगल पाण्डेय की भी प्रतिमा लगायी जाएगी. इसके लिए चंदा भी जुटाया जाएगा।
यह भी पता चला है कि यूपी की लखनऊ में लगने वाली भगवान परशुराम की यह प्रतिमा यूपी में सबसे ऊंची होगी। इस मूर्ति की ऊंचाई 108 फीट की होगी। कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ ब्राह्मण नेता प्रतिमा लेने के लिए जयपुर पहुंचे हैं। यहां चेतना पीठ ट्रस्ट के तहत प्रतिमा बनेगी। यह भी कहा जा रहा है कि सपा ही प्रतिमा के लिए चंदा लेकर धन जुटाएगी।
मंगल पाण्डेय की भी प्रतिमाएं लगेंगी
मनोज पाण्डेय ने बताया कि भगवान परशुराम के साथ ही देश को आजाद कराने के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले क्रांतिकारी मंगल पांडेय की मूर्तियां भी वे लोग हर जिले में लगवाएंगे। इसके लिए पार्टी ने चंदा जुटाना शुरू कर दिया है।

Back to top button