नई दिल्ली/दि. 30 – देश की राजधानी दिल्ली में रविवार शाम अचानक से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला. दिल्ली के कुछ हिस्सों में पहले तो धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलीं. बाद में दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है. मौसम के मिजाज में बदलाव और बारिश से दिल्लीवालों को गर्मी से काफी राहत मिली है. उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और हवाओं के साथ आंधी या धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जताया है.
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, नमी का स्तर 65 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बिजली चमकने, मेघ गरजने का भी अनुमान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 दर्ज किया गया. उधर केरल में मॉनसून के आगमन में दो दिन की देरी हो सकती है और अब इसके 3 जून तक केरल में पहुंचने का अनुमान है.