देश दुनिया

मेेड इन इंडिया वैक्सीन ५० देशों में पहुंचायी गयी

स्वीडन के पीएम स्टीफन लोफवेन ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि. ५ – भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की दुनियाभर में भारी मांग है और भारत भी दुनिया के कई देशों को तेज गति से वैक्सीन मुहैया करा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बताया भारत दुनियाभर के लगभग 50 देशों को अबतक Made in India वैक्सीन की सप्लाई कर चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ एक वर्चुअल वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.
भारत अपने ज्यादातर पड़ोसी देशों को वैक्सीन की सप्लाई कर चुका है, इसके बाद कई अफ्रीकी देशों में भारतीय वैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है. यूरोप में भी कई देशों में भारतीय वैक्सीन पहुंची है और कुछ दक्षिण अमेरिकी देशों में भी भारतीय वैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है. दुनियाभर में भारतीय वैक्सीन की तेजी से मांग बढ़ रही है. हाल ही में कनाडा, लेसोथो, कोंगो, रवांडा, केन्या, ग्वाटेमाला, कंबोडिया, नाईजीरिया, लुआंडा, एंडिगुआ, बरबूडा और सुरीनाम जैसे देशों में भारतीय वैक्सीन की खेप पहुंची है.
देश में भी प्रधानमंत्री मोदी ने जब से वैक्सीन का टीका लगवाया है तो टीकाकरण के कार्यक्रम में तेजी आई है, रोजाना अब देश में 10 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग रहा है. भारत में अबतक 1.80 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है और गुरुवार को 13 लाख से ज्यादा लोगों को इंजेक्शन लगाया गया है.

Back to top button