राजपथ पर बजा महाराष्ट्र का डंका
राज्य के चित्ररथ को पॉप्युलर चॉईस कैटेगिरी में मिला पहला स्थान
* सामान्य कैटेगिरी में युपी की झांकी रही अव्वल
नई दिल्ली/दि.4– गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजपथ पर विविध राज्यों की झांकियों का समारोहपूर्वक प्रदर्शन किया गया था. जिसमें महाराष्ट्र की ओर से राज्य की जैवविविधता को दर्शानेवाली झांकी प्रस्तुत की गई थी. इस झांकी को इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं द्वारा सर्वाधिक पसंद किया गया और इस हेतु हुई ऑनलाईन वोटींग में महाराष्ट्र राज्य की झांकी को सर्वाधिक वोट मिले. जिसके बाद आज घोषित किये गये परिणाम में महाराष्ट्र राज्य के चित्ररथ को पॉप्युलर चॉईस कैटेगिरी में पहला पुरस्कार प्रदान किया गया. बता दें कि, महाराष्ट्र राज्य की जैव विविधता को राजपथ पर साकार करनेवाला यह चित्ररथ यवतमाल निवासी युवाओं द्वारा तैयार किया गया था, जो सभी के आकर्षण का मुख्य केेंद्र रहा. वहीं चित्ररथ प्रदर्शन समारोह में उत्तर प्रदेश की झांकी को सामान्य कैटेगिरी में पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है.