देश दुनिया

पशु संवर्धन विकास में महाराष्ट्र देश में प्रथम

राज्य में 793 करोड का कर्ज वितरण

* ब्याज में 53 करोड की छूट दी गई
नई दिल्ली/दि.15– केंद्र सरकार के पशु संवर्धन मूलभूत सुविधा विकास निधि योजना के लाभ के लिए अधिक से अधिक उद्योजकों कोप्रेरित करने व इस योजना को लेकर जागरुकता निर्माण करने में महाराष्ट्र ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय मत्स्य, पशु संवर्धन तथा दुग्ध मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के हस्ते राज्य का सम्मान किया गया.
केंद्रीय मत्स्य, पशु संवर्धन तथा दुग्ध मंत्रालय द्बारा डॉ. आंबेडकर इंटरनैशनल सेंटर में आयोजित पशु संवर्धन मूलभूत सुविधा विकास निधि सम्मेलन में इस पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य, पशु संवर्धन व दुग्ध राज्यमंत्री डॉ. संजीवकुमार बालियान, विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. राज्य, उद्योजक व बैंकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र ऐसा पुरस्कार का स्वरुप है. पशु संवर्धन मूलभूत सुविधा विकास निधि योजना में अधिक से अधिक उद्योजकों को प्रेरित करने के लिए व योजना की जनजागृति के लिए किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिए देश के 3 राज्यों का गौरव किया गया. इसमें महाराष्ट्र को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. कर्नाटक राज्य को दूसरा व उत्तर प्रदेश को तीसरा पुरस्कार दिया गया.
* 793 करोड का कर्ज वितरित
केंद्र सरकार ने पशुपालन व दुग्ध व्यवसाय की प्रगती के लिए वर्ष 2020 में पशु संवर्धन मूलभूत सुविधा विकास निधि योजना शुरु की. राज्य के उद्योजकों से इस योजना को भारी प्रतिसाद मिला. राज्य शासन को इस योजना के तहत कुल 916 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 73 आवेदनों मेें से अब तक 26 आवेदनों को मंजूरी प्रदान की गई. इन उद्योजकों को 793 करोड रुपए का कर्ज वितरित कर 53 करोड की ब्याज छूट दी गई है, ऐसा आयुक्त सचिंद्र प्रताप सिंग ने बताया. इस योजना अंतर्गत राज्य शासन को 15 हजार करोड का निधि प्राप्त हुआ है.
* महाराष्ट्र के 20 उद्योजकों का सम्मान
पशु संवर्धन मूलभूत सुविधा विकास निधि योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 75 व्यक्ति व संस्थाओं को इस सम्मेलन में सम्मानित किया गया. जिसमें महाराष्ट्र के 20 व्यक्ति व संस्थाओं का समावेश है. कार्यक्रम में 75 में से प्रतिनिधिक रुप से 10 उद्योजकों को केंद्रीय मत्स्य, पशुसंवर्धन व दुग्ध मंत्री पुरुषोत्तम रुपाले के हस्ते सम्मानित किया गया. राज्य के कोलापुर जिले के गोविंद फिड मिल, रोहिणी सुचित्रा पोवार, अनुप श्रीनिवास पडमल, पुना जिले के विशाल अशोक मोकाशी, हुवे फार्मसी पुणे, नेचर डिलाईट कैटल फिड्स, ब्रिटानिया इंड्रस्टिज, अहमदनगर जिले के कृष्णा डेअरी, मुंबई के ग्रव्हिस फुड, नागपुर के गौगंगा फुड, जलाराम व्हेटकेअर, सोलापुर के गणेश रामचंद्र आपटे, सातारा के स्वामी मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट, उस्मानाबाद के मयुर जगताप पाटील, दमयंती फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, रायगढ के इलेक्ट्रो फुड्स, बीड के विमल एग्रो, सांगली के एमएसबीजी चितले का गौरव किया गया.

Related Articles

Back to top button