देश दुनिया

जन औषधी केंद्रों के मामले में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

सस्ती दवाओं से जनता के 15 हजार करोड बचे

नई दिल्ली/ दि.29 – प्रधानमंत्री जनऔषधी परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत संपूर्ण देशभर में संचालित जन औषधी केंद्रों की सस्ती दवाओें की वजह से जनता के 15 हजार करोड रुपए बचे है.
केंद्र सरकार के अनुसार देशभर के 739 जिलों में 8,610 जन औषधी केंद्र है. सरकार का लक्ष्य साल 2024 तक जन औषधी केंद्रों की संख्या 10 हजार तक करने का है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 1,189 जन औषधी केंद्र खोले गए है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. यहां पर 628 जन औषधी केंद्र है.

* जन औषधी केंद्रों पर 1616 प्रकार की दवाएं उपलब्ध
देश भर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्रों पर 1616 प्रकार की दवाएं बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा 250 सर्जिकल डिवाइज की भी बिक्री सस्ते दरों पर की जा रही है. इन डिवाइज का इस्तेमाल कई तरह के महत्वपूर्ण ऑपरेशन में हो रहा है.

* भारत दुनिया का तीसरा बडा दवा बाजार
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अनुसार भारत दुनिया का तीसरा सबसे बडा दवा बाजार है. मूल्य की तुलना में 14 वां सबसे बडा देश है. साल 2019-20मेंं फार्मा उद्योग का टर्नओवर 2,98,998 करोड था.

जन औषधी केंद्र का सफर
* नंवबर 2008 में प्रधानमंत्री जन औषधी योजना को औषध विभाग व्दारा शुुरु करवाया गया था.
* मई 2014 तक चुनिंदा राज्यों में 80 जन औषधी केंद्रों का संचालन हो रहा था.
* साल 2015 जन औषधी योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन औषधी योजना कर दिया गया.
* साल 2016 में फिर नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन औषधी परियोजना कर दिया गया.
* साल 2016 से अब तक देशभर में 86,10 से अधिक जन औषधी केंद्र स्थापित किए गए. जहां आम आदमी को सस्ती दवाएं उपलब्ध हो रही है.

* परियोजना का लक्ष्य
वर्ष औषधी केंद्र दवा के प्रकार सर्जीकल सामान
2021-22 8610 1616 250
2020-23 9300 1800 280
2023-24 10,000 2000 300
2024-25 10,500 2000 300

* 406 जिले के 3579 ब्लॉक में नए केंद्र
फार्मास्यूटिकल्स एडं मेडिकल डिवाइसेस ब्यौरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) के अनुसार 10 हजार जन औषधी केंद्रों का लक्ष्य हासिल करने के लिए 406 जिलों के 3579 ब्लॉक को औषधी योजना से जोडने के लिए नए केंद्र खोले जाएंगे. हर केंद्र से हर माह औसतन डेढ लाख रुपए की दवा बिक रही है.

* चार शहरों में सरकारी दवा के गोदाम
पीएमबीजेपी योजना के तहत देश के चार शहरों में दवा के सरकारी गोदाम भी खोले गए है. गुरुग्राम, चेन्नई में केंद्रीय गोदाम है. गोहाटी और सूरत में क्षेत्रिय स्तर पर गोदाम का संचालन हो रहा है. इसके अलावा देशभर में 39 वितरक है. जो योजना से जुडी दवाओं की आपूर्ति करते है.

* जन औषधी केंद्रों की संख्या
राज्य             संख्या
दिल्ली            362
हरियाणा        236
महाराष्ट्र          628
झारखंड         76
बिहार           279
उत्तर प्रदेश    1179
उत्तराखंड      217

Related Articles

Back to top button