देश दुनिया

पुलिस पदकों पर महाराष्ट्र की छाप

राज्य को मिले 70 पदक

* देवेन भारती व अनुपकुमार सिंह का भी गौरव
नई दिल्ली दि.26 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार व्दारा सीएपीएफ एवं राज्य पुलिस दलों के कुल 901 पुलिस कर्मचारियों हेतु विविध सेवा पदक घोषित किये गए है. जिसमें 70 पदक हासिल करते हुए महाराष्ट्र का बोलबाला व दबदबा दिखाई दिया. महाराष्ट्र पुलिस से वास्ता रखने वाले अतिरिक्त पुलिस महासंचालक देवेन भारती व अनुपकुमार सिंह का भी उल्लेखनीय कामों के लिए गौरव किया जाएगा. साथ ही महाराष्ट्र में 31 को पुलिस शौर्यपदक, 4 को राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा 39 को गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है.

उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
– देवेन भारती, अतिरिक्त डीजीपी, राज्य सुरक्षा, मुंबई.
– अनुपकुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महासंचाल, मुंबई.
– संभाजी देशमुख, वरिष्ठ गुप्तवार्ता अधिकारी, मुंबई.
– दीपक जाधव, पीएसआई, ठाणे, महाराष्ट्र.

महाराष्ट्र के शौर्यपदक विजेता
नाम रैंक
मनिष कलवानिया अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक
तानाजी सावंत पीआई
संदीप पुंजा मंडलिक एपीआई
योगिराज जाधव एपीआई
राहुल नामाडे एपीआई
अमोल फरताडे एपीआई
सुनील बागल पीएसआई
सदाशिव देशमुख पीएसआई
प्रेमकुमार दांडेकर पीएसआई
देवाजी कोवासे एपीएसआई
राजेंद्र मडावी पोहेकां
नामदेव यादव पोहेकां
देवेंद्र आत्राम एनपीसी
नन्गसु उसंडी एनपीसी
प्रदीप भासरकर एनपीसी
गणेश दोहे पीसी
एकनाथ सिदाम पीसी
प्रकाश नरोटे पीसी
दिनेश गावडे पीसी
शंकर पुंगाती पीसी
सुधाकर कोवाची पीसी
सुभाष पाडा पीसी
भाउजी मडवी पीसी
शिवाजी उसंडी पीसी
गंगाधर कराड पीसी
रामा कोवाची पीसी
महेश मदेसी पीसी
स्वप्नील पाडा पीसी


अमरावती के 6 पुलिस अधिकारियों व 5 कर्मचारियों को पदक
– एसीबी के अपर पुलिस अधिक्षक घेवारे को केंद्रीय पदक
पुलिस दल में उल्लेखनीय व गुणवत्ता पूर्ण सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति एवं पुलिस महासंचालक की ओर से दिये जाने वाले पदक प्राप्त करने वालों में अमरावती सहित जिले के लिए भी 6 पुलिस अधिकारियों व 5 पुलिस कर्मचारियों का समावेश हैं. जिसके तहत भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अमरावती में पदस्थ अतिरिक्त अधिक्षक देवीदास काशिनाथ घेवारे को केंद्र सरकार व्दारा दिये जाने वाले गुणवत्ता पूर्ण सेवा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है. साथ ही राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक भारत गायकवाड को 15 वर्ष तक सेवा का अभिलेख बेहतरिन रखने पर पुलिस महासंचालक की ओर से सम्मान चिन्ह दिये जाने की घोषणा की गई है. फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार गोरखनाथ जाधव को अकोला के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत रहते हुए बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए केंद्रीय उत्कृष्ट पुलिस प्रशिक्षक पदक प्रदान किया जाएगा. साथ ही सायबर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे को प्रशंसनीय स्वरुप का काम करने हेतु पुलिस महासंचालक की ओर से सम्मान चिन्ह दिया जाएगा. इसके अलावा मोटर परिवहन विभाग के श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक मो. जहिर अ. कदीर, सीसीटीएनएस के पुलिस नाईक निखिल माहुरे व सायबर पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक पकंज गाडे को 15 वर्ष की सेवा का अभिलेख शानदार रखने पर पुलिस महासंचालक की ओर से सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा शहर यातायात विभाग पश्चिम शाखा के सचिन राठोड को नक्सलग्रस्त जिले में नियुक्ति के दौरान बेहतरिन काम करने पर विशेष सेवा पदक प्रदान किया जाएगा. वहीं जिला ग्रामीण पुलिस दल के पीएसआई आतिक अब्दुल को विशेष सेवा पदक एवं वायरलेस विभाग के एएसआई आशिष मांगरुलकर को विशेष सेवा पदक दिये जाने की घोषणा की गई है.

Related Articles

Back to top button