नई दिल्ली/दि.११ – पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले (Nandigram Attack) में उनके बायें पैर की हड्डी टूटी है. एक्स-रे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. इस बीच जानकारी मिली है कि TMC सुप्रीमो पर हमले की शिकायत करने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 6 सांसद शुक्रवार को दिल्ली आकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) से मुलाकात करेंगे.
टीएमसी नेता फरहाद हकीम ने बताया, ‘हमारे सांसद कल सौगात रॉय (Saugata Roy) के नेतृत्व में ECI जा रहे हैं. जांच की मांग करने के लिए. BJP के एक सांसद ने कहा था कि 10 तारीख का इंतजार कीजिए और देखिए. इसके बाद ADG (लॉ एंड ऑर्डर) और DG को उनके पदों से हटा दिया गया. जिस वक्त ममता बनर्जी पर हमला हुआ वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिस या MGMT नहीं था? इस सब की जांच होनी चाहिए.’
इसी बीच ममता बनर्जी ने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे टीएमसी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अगले कुछ दिनों में सेहतमंद होकर अस्पताल से वापस लौटूंगी और चुनावी क्षेत्रों का दौरा करूंगी. इस दौरान अगर जरूरत पड़ी तो व्हील चेयर का इस्तेमाल भी करूंगी.’