अलग-अलग चरणों में होंगे मनपा के चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किये महत्वपूर्ण निर्देश
* जहां बारिश की दिक्कत नहीं, वहां पहले चुनाव करने की बात कही
* विदर्भ व मराठवाडा में चुनाव का रास्ता खुला
नई दिल्ली/दि.17– राज्य में विगत लंबे समय से अटके पडे मनपा चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से कहा कि, जहां-जहां अभी हाल-फिलहाल में बारिश को लेकर कोई समस्या नहीं है, उन स्थानीय स्वायत्त निकायों में पहले चुनाव करवाये जाये और बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य में सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव एक साथ करवाने की बजाय चरणबध्द ढंग से करवाये जाये. ऐसे में विदर्भ एवं मराठवाडा जैसे क्षेत्रों में जल्द ही महानगरपालिका सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव करवाये जाने का रास्ता खुल गया है. जहां पर जल्द ही चुनाव करवाये जा सकते है.
बता दें कि, ओबीसी आरक्षण की वजह से राज्य में स्थानीय स्वायत्त संस्थाओें के चुनाव अधर में लटके पडे है. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को स्थानीय स्वायत्त निकायों की चुनावी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था. जिस पर हलफनामा पेश करते हुए निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, चुनाव करवाने को लेकर विस्तृत तैयारियां पूरी हो चुकी है. किंतु राज्य में बारिश का मौसम शुरू होने में है. ऐसे में बारिश के मौसम दौरान चुनाव करवाना काफी हद तक मुश्किल होगा. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा कि, जिन स्थानों पर मान्सून का आगमन थोडा विलंब से होता है, उन स्थानों पर चुनाव की प्रक्रिया को बारिश शुरू होने से पहले निपटा लिया जाये. वहीं बाद में चरणबध्द ढंग से अलग-अलग स्थानीय स्वायत्त्त निकायोें के चुनाव करवाये जाये. ऐसे में विदर्भ एवं मराठवाडा जैसे इलाकों में स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव पहले करवाये जाने की संभावना बन रही है, क्योंकि इन इलाकों में मान्सून का आगमन थोडा विलंब से होता है. जिसके चलते अब एक बार फिर महाराष्ट्र में स्थानीय स्वायत्त निकायोें को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती दिखाई देगी.