देश दुनिया

मनसुख मांडविया को बनाया गया स्वास्थ्य मंत्री

अश्विनी वैष्णव देश के नए रेल मंत्री

नई दिल्ली/ दि. 7 – कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में मची तबाही की वजह से हर्ष वर्धन से छिना स्वास्थ्य मंत्रालय अब मनसुख मांडविया को दिया गया है. गुजरात से आने वाले मनसुख के पास केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय भी रहेगा. वहीं, अश्विनी वैष्णव को देश का नया रेल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वह आईटी मंत्री भी होंगे. रेल मंत्री का जि्म्मा अभी पीयूष गोयल के पास था, जिन्हें अब कपड़ा मंत्रालय दिया गया है. कपड़ा मंत्रालय संभाल रहीं स्मृति ईरानी को अब महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है. शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा धर्मेंद्र प्रधान को दिया गया है तो अब हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम मंत्री बनाए गए हैं.
हर्षवर्धन के पास रहे विज्ञान मंत्रालय को पीएम मोदी ने अब अपने पास रखा है तो गृह मंत्री अमित शाह के पास अब मिनिस्टर ऑफ कोऑपरेशन का जिम्मा भी होगा. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए मध्य प्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय सौंपा गया है. भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. यह मंत्रालय अब तक संतोष गंगवार के पास था, जिन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया है. अब तक वित्त राज्य मंत्री रहे अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोट करते हुए सूचना व प्रसारण मंत्रालय दिया गया है. कभी खुद क्रिकेटर और क्रिकेट प्रशासक रहे ठाकुर को खेल मंत्री भी बनाया गया है.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद का बुधवार को फेरबदल और विस्तार किया गया। हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डी वी सदानंद गौड़ा, संतोष गंगवार जैसे नेताओं की केंद्रीय मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गई, जबकि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने में मदद करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिव सेना से भाजपा में आए नारायण राणे को कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया. मंत्रिपरिषद के इस विस्तार और फेरबदल में 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. सिंधिया और राणे सहित आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Related Articles

Back to top button