पूनावाला को धमकी देने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हो : आठवले
नई दिल्ली/दि.5 – केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच जरुरी है. आठवले ने कहा कि, पूनावाला को कई लोगों ने धमकी देने का काम किया है. कोविशील्ड का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में हो रहा है. उन्होंने कहा कि, कुछ लोगों का कहना है कि, भारत सरकार मदद नहीं कर रही है, जबकि भारत सरकार ने 28 अप्रैल को सीरम इंस्टीट्यूट को 1,172 करोड रुपए दिए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, अदार पूनावाला को धमकी देने के वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि, पूनावाला इस समय सपरिवार लंदन में हैं. पूनावाला का आरोप है कि, देश के कुछ ताकतवर लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं.