नई दिल्ली/दि.15 – भारतीय रिजर्व बैेंक ने बुधवार को मास्टरकार्ड को 22 जुलाई से अपने नेटवर्क पर नए ग्राहक जोडने पर रोक लगा दी है. डेटा स्टोरेज संबंधी निर्देश नहीं माानने पर इस ग्लोबल पेमेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी के खिलाफ केंद्रीय बेैंक ने यह कार्रवाई की है. हालांकि इस आदेश का असर मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों पर नहीं पडेगा. आरबीआई ने मास्टरकार्ड को भारत में मौजद अपने सर्वर पर ग्राहकों से संबंधित डेटा स्टोर करने का निर्देश दिया था. कंपनी इस निर्देश का पालन करने में नाकाम रही. आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है कि काफी समय बीत जाने और पर्याप्त मौका दिए जाने के बाद भी मास्टरकार्ड पेमेंट सिस्टम डेटा के स्टोरेज से संबंधित उसके निर्देश का पालन करने में नाकाम रही है. आरबीआई ने बैंकों और कंपनियों को जारी निर्देशों में कहा था कि वे पेमेंट से संबंधित सभी तरह के डेटा सिर्फ भारत में अपने सिस्टम में स्टोर करें.