देश दुनिया

विशेषज्ञ बन सकेंगे एमबीबीएस डॉक्टर

जिला अस्पताल में २ साल का पीजी डिप्लोमा

  • अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी दूर करने के लिए केंद्र का फैसला
  • नीट पीजी के रिजल्ट के आधार पर ही पीजी डिप्लोमा में दाखिला

हिं.स./दि.१२

नई दिल्ली – एमबीबीएस की पढाई पूरी करने के लिए बाद डॉक्टर अब जिला अस्पताल में दो साल की ट्रेनिंग पूरी करके पीजी डिप्लोमा का प्रमाण-पत्र हासिल कर सकेंगे. पीजी डिप्लोमाधारक भी विशेषज्ञ डॉक्टर माने जाएगें. यही नहीं, इसके बाद दो साल और ट्रेनिंग करके डिग्री भी ली जा सकेगी. केंद्र सरकार ने पहली बार ऐसी व्यवस्था की है, ताकि जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर की जा सके. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अभी दो से तीन हजार सीटों पर इसके लिए दाखिल होगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिशेन (एनबीई) के कार्यकारी निदेशक डॉ. पवनइंद्र लाल ने बताया कि पीजी डिप्लोमा जिला अस्पताल में होगा. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने की जरुरत नहीं होगी. नीट पीजी के रिजल्ट के आधार पर ही जिला अस्पताल में काम कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर डिप्लोमा कर सकेंगे. दो साल की ट्रेनिंग लेकर स्पेशलिस्ट बन सकेंगे. इसके बाद दो वर्ष की अतिरिक्त ट्रेनिंग लेकर टीचिंग कैडर भी सकेगा.

  • अगले साल से ८ स्पेशिलिटी में पीजी डिप्लोमा कर सकेंगे

अगले साल से आठ विषयों में पीजी डिप्लोमा क लिए दाखिला शुरु होगा. दाखिला नीट पीजी के परिणाम के आधार पर होगा. फिलहाल ८ स्पेशिलिटी में डिप्लोमा मिलेगा. इनमें एनेस्थिसिया, स्त्री एवं प्रसूति रोग, पीडियाट्रिक, ईएनटी, ऑप्थेलमोलॉजी, फैमिली मेडिसिन, ट्यूबारक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज और मेडिकल रेडियोंडाग्नोस्टिक शामिल है.

Related Articles

Back to top button