देश दुनियामुख्य समाचार

बिकने की कगार पर पहुंच गई एमडीएच कंपनी

एक साल के भीतर कंपनी की हालत हो गई खस्ता

नई दिल्ली/दि.22– भारतीय मसाला उद्योग के जगत में सबसे उपरी पायदान पर रहनेवाली एमडीएच कंपनी अब बिकने की कगार पर पहुंच गई है. उल्लेखनीय है कि, इस कंपनी के संस्थापक महाशय धरमपाल गुलाटी अपने आप में इस कंपनी का चलता-फिरता ब्राण्ड एम्बेसेडर हुआ करते थे. जिन्होंने अपनी कंपनी को अपनी मेहनत से सींचकर एक विशाल वटवृक्ष में तब्दील किया. किंतु 3 दिसंबर 2020 को गुलाटी का निधन हो गया और आज एक वर्ष के पश्चात उनकी कंपनी बिकने की कगार पर आ गई है. वहीं एफएमसीजी प्रॉडक्टस् के क्षेत्र में सबसे बडी कंपनी मानी जाती हिंदुस्थान युनिलिवर का नाम एमडीएच को अपने कब्जे में लेने के इच्छुकों में पहले स्थान पर बताया जा रहा है. जिसके चलते एमडीएच के शेयर भी चार फीसद से लुढक गये है.
उल्लेखनीय है कि, देश के प्रत्येक राज्य में भोजन बनाने के तरीके एवं भोजन को लेकर पसंद अलग-अलग है. जिसके चलते मसालों के बाजार पर हमेशा ही प्रादेशिक ब्राण्ड का ही वर्चस्व रहता है. लेकिन इसके बावजूद एमडीएच ने देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों के मसालों की वेरायटी बनाकर समूचे देश के मसाला बाजार पर अपना साम्राज्य स्थापित किया, जबकि राष्ट्रीय स्तर की बडी कंपनियों के लिए देश के मसाला बाजार पर कब्जा करना हमेशा ही काफी कठीन रहा. ऐसे में इस बाजार पर कब्जा करने के लिए हिंदुस्थान युनिलिवर को एमडीएच की काफी सहायता मिलेगी, ऐसा माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button