“मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो Amir Khan के खिलाफ मोर्चा खोलें”
Ramdev ने किया तीखा हमला
नई दिल्ली/दि. 29 – एलोपैथी बनाम आयुर्वेद की ‘जंग’ थमने का नाम नहीं ले रही. बहस रामदेव (Ramdev) बनाम डॉक्टर्स से होते हुए रामदेव बनाम फार्मा कंपनियों पर पहुंच गई है. एलोपैथी पर दिए कथित बयान को वापस लेने के बाद भी योग गुरु पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, डॉक्टरों से 25 सवाल पूछे जाने के बाद रामदेव ने आज एक पुराना वीडियो शेयर कर बहस को एक पायदान और आगे बढ़ा दिया है.
-
रामदेव ने शेयर किया ‘सत्यमेव जयते’ का वीडियो
योग गुरु रामदेव (Yog Guru Ramdev) ने फिल्म अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) के कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फार्मा कंपनियों और डॉक्टरों की सांठगांठ के चलते ‘मोनोपली’ (Monopoly) के कारण जरूरतमंद को कई गुना अधिक कीमत पर दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वीडियो में समझाया जा रहा है कि जेनरिक दवा (Generic medicine) डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही दवाओं से कितनी सस्ती होती है फिर भी मरीज को महंगी दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है. रामदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें.’