नई दिल्ली/दि.5– भारत में बिक्री किए जानेवाली 50 से अधिक कंपनियों का कफ सीरप गुणवत्ता जांच में फेल होने की बात सरकारी रिपोर्ट में सामने आई है.
पिछले वर्ष उजबेकिस्तान में कफ सीरप प्राशन से 19 बालकों की मौत हो गई थी. यह सीरप दिल्ली के निकट नोएडा की एक कंपनी ने बनाई थी, ऐसी जानकारी सामने आई थी. भारत में उत्पादित कफ सीरप के कारण विश्व में कुल 141 बालको की मृत्यु होने की खबर इसके पूर्व ही प्रकाशित हुई है. अब सीरप की निकृष्ट दर्जे की रहने की बात सामने आई है.
* मुंबई की 10 कंपनियों के नमूने सदोष
गुजरात में विश्लेषण किए 385 नमूनों के 20 उत्पादको के 51 नमूने फेल है. मुंबई की औषधी प्रयोगशाला ने 523 नमूनों का विश्लेषण किया. इसमें से 10 कंपनियों के 18 नमूने फेल हुए.