देश दुनिया

दवाईयां, प्रतिजैविक हुई सस्ती

अत्यावश्यक दवाईयों की राष्ट्रीय सूची घोषित

नई दिल्ली/दि.15-अत्यावश्यक दवाईयों की राष्ट्रीय सूची में 34 नई दवाईयों का समावेश किये जाने से अनेक कर्क रोग विरोधी दवाएं, एंटीबायोटिक्स (प्रतिजैविक), टीके अब अधिक सस्ते होंगे. दरमियान सरकार ने इस सूची से 26 दवाईयां कम की है.
सूची में आयवहमेक्टीन, म्युपिरोसिन एवं मेरोपेनेम आदि समान संसर्ग प्रतिरोधक दवाईयों का समावेश किया गया है. सूची की दवाओं की संख्या 384 हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अत्यावश्यक दवाईयों की राष्ट्रीय सूची 2022 जारी की. इस सूची में 07 श्रेणी की 384 दवाओं का समावेश है. अनेक कर्करोग विरोधी दवाईयां, एंटीबायोटिक्स, टीके व अन्य दवाईयां अब अधिक सस्ती होंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबको दवाई सस्ती दवाई इस दृष्टिकोणनुसार मंत्रालय विविध कदम उठा रहा है, ऐसा उन्होंने कहा.
* इन दवाओं का समावेश
विविध प्रकार के कर्करोग के लिए उपयुक्त बेंडामुस्टाइन, हायड्रोक्लोराइड, इरिनोेटेकन एचसीआइ ट्रायहायड्रेट, लेनालेडोमाइड एवं ल्युप्रोलाइड अ‍ॅसिटेट इन दवाईयों सहित मानसोपचार से संबंधित निकोटीन रिप्लेससमेंट थेरपी एवं ब्यूप्रेनोर्फिन इन दवाओं का भी सूची में स्थान है.
* कम की गई दवाईयां
तथापि, रॅनिटिडीन, सुक्रालफेट, वाइट पेट्रोलेटम, अ‍ॅटेनोलोल एवं मेथिडोल्पा सहित 26 औषधियों को सुधारित सूची से अलग किया गया है. कम दाम सहित उत्तम दवाओं की उपलब्धता इस मापदंड के आधार पर इन औषधियों को सूची से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
* सूची में कुल दवाईयों की संख्या 384
सुधारित सूची में अंतस्त्रावी दवाईयां एवं गर्भनिरोधक फ्लूड्रोकोर्टिसोन, ओरमेलोक्सिफेन, इन्शुलिन ग्लरगाइन एवं टेनेनिग्लिटीन का समावेश किया गया है. श्वसन मार्ग की दवाई मॉन्टेलुकास्ट एवं नेत्रविकार पर की दवा लॅटानोप्रोस्ट का सूची में समावेश है. हृदय एवं रक्त वाहिनी की देखभाल हेतु इस्तेमाल की जाने वाली डाबिगट्रान एवं टेनेक्टेप्लेस के अलावा अन्य दवाओं को सूची में स्थान मिला है. संसर्ग प्रतिरोधक आयवरमॅक्टीन, म्युपिरोसिन, मेरोपेनेम, सेफ्युरोक्साइन, एमिकासिन, बेडाक्विलाइन, डेलामेनिड, इट्राकोनाजोल एबीसी डोलटेग्रेवीर समान दवाइयों को सुधारित सूची में स्थान मिला है. यह जानकारी औषधि विषयक स्थायी राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ. वाइ. के. गुप्ता ने दी.

Related Articles

Back to top button