देश दुनिया

दूसरा कोरोना एडवांस ले सकेंगे कर्मचारी भविष्य निधी संगठन के सदस्य

अब तक हुए 18,698.15 करोड रूपए वितरित

  • पहले जैसी जारी रखी जायेगी प्रावधान और प्रक्रिया

नई दिल्ली/दि.1 – कर्मचारी भविष्य निधी संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पांच करोड ग्राहकों को एक बार और कोरोना एडवांस का लाभ लेने की छूट दी है. महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए यह कदम उठाया है. यह वापस नहीं करना होगा. पहले कोरोना एडवांस ले चुके सदस्य भी दूसरे का विकल्प चुन सकते हैं. दूसरे कोरोना एडवांस का प्रावधान और प्रक्रिया पहले जैसी ही है. इससे पहले कोरोना संक्रमण की शुरूआत में पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के दौरान सदस्यों को यह सुविधा दी गई थी.
इसके तहत तीन महिने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते की सीमा तक गैरवापसी योग्य निकासी की जा सकती है अथवा भविष्य निधी खाते में सदस्य की जमा राशि का 75 प्रतिशत तक, दोनों में से जो कम हो, लिया जा सकता है. सदस्य कम राशि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
कोरोना एडवांस महामारी के दौरान ईपीएफ सदस्यों को बडी मददगार रही है. विशेषकर उन लोगों के लिए जिनका मासिक वेतन 15 हजार रूपये से कम है. ईपीएफओ ने अब तक 76.31 लाख कोरोना एडवांस दावों का निपटारा किया है. कुल 18,698.15 करोड रूपए वितरित किए हैं.

Related Articles

Back to top button