-
हुरून इंडिया की रिपोर्ट
नई दिल्ली/दि.25 – हुरून इंडिया द्वारा प्रतिवर्ष संपत्ति रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है. बीते मंगलवार को प्रकाशित हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि, वर्ष 2020 के दौरान देश में मध्यमवर्गीय परिवारों की संख्या बढी है और नव मध्यमवर्ग के नये गुट का उदय हुआ है. सालाना औसतन 20 लाख रूपये की बचत कर सकनेवाले परिवारों को हुरून इंडिया द्वारा नव मध्यमवर्ग में शामिल किया गया है. साथ ही कहा है कि, नव मध्यम वर्ग बडी तेजी से घर व वाहन की खरीददारी कर रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस समय करीब 6 लाख 33 हजार परिवार नव मध्यमवर्ग गुट में शामिल हो चुके है.
हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश में न्यूनतम 7 करोड डॉलर की नेटवर्थ रहनेवाले करीब 4 लाख 12 हजार परिवार है. अमीरों की सूची में शामिल सदस्यों की संपत्ति 1 हजार करोड रूपये है और देश में ऐसे 30 परिवार है. इसकी तुलना में दूसरी ओर वार्षिक ढाई लाख रूपये से अधिक आय रहनेवाला और 7 करोड रूपयों से कम नेटवर्थ रहनेवाला मध्यमवर्ग है. इस गुट में 5 करोड 64 लाख परिवार है.
– रियल ईस्टेट व शेअर बाजार में लखपतियोंं द्वारा निवेश को प्राधान्य.
– युनायटेड किंगडम सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल. साथ ही स्विटजरलैण्ड व अमरीका भी पसंदीदा.
– निवेश के लिए पहली प्राथमिकता अमरीका को. पश्चात सिंगापुर व संयुक्त अरब अमीरात में भी निवेश.
– कलात्मक वस्तुओं का संकलन प्रिय शौक.
-आलिशान कार में मर्सिडीज सहित बीएमडब्ल्यू व जगुआर कार पहली पसंद.
देश में कहां कितने लखपति
महाराष्ट्र – 56,000
उत्तर प्रदेश – 36,000
तमिलनाडू – 35,000
कर्नाटक – 33,000
गुजरात – 29,000
मुंबई – 16,933
दिल्ली – 16,000
कोलकाता – 10,000
बंगलुरू – 7,582
चेन्नई – 4,685