आयुष मंत्रालय ने की हेल्पलाइन की शुरुआत
नई दिल्ली/दि. 21 – आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों के समाधान के लिए समर्पित हेल्पलाइन (Dedicated Helpline) की शुरुआत की है. मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस टोल फ्री हेल्पलाइन का नंबर 14443 है और यह पूरे देश में सप्ताह के सातों दिन सुबह छह बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक काम करेगा. मंत्रालय ने बताया कि आयुष की विभिन्न पद्धतियों-आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी और सिद्ध्- के विशेषज्ञ आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. बयान के मुताबिक ये विशेषज्ञ न केवल मरीजों को परामर्श और उपलब्ध होने वाली दवा की जानकारी देंगे बल्कि नजदीकी आयुष अस्पताल की भी जानकारी देंगे. मंत्रालय ने बताया कि विशेषज्ञ कोविड-19 से उबरने के बाद पुनर्वास और प्रबंधन की जानकारी देंगे. हेल्पलाइन आईवीआर (इंट्राएक्स्टिव वाइस रिस्पांस) तकनीक से काम करेगा और फिलहाल यह सुविधा हिंदी और अंग्रेजी में मिलेगी. अन्य भाषाएँ बाद में जोड़ी जाएंगी