देश दुनिया

Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली मिथून चक्रवर्ती को

पिछले हफ्ते हुए थे बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली/दि.१० – पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. आज उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई. मिथुन को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा सीआईएसएफ की तरफ से दी जाएगी.
बता दें कि इस प्रकार की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं. जिसमें 58 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं. मालूम हो कि मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने से पहले बंगाल में करीब 60 नेताओं को चुनाव पूर्व एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा गृह मंत्रालय दे चुकी है. यह सारी सुरक्षा पिछले 1 महीने में गृह मंत्रालय की तरफ से पश्चिम बंगाल के नेताओं को दी गई है. जिस तरीके से चुनाव से पहले कई जगहों पर हिंसा हुई, उसके मद्देनजर चुनाव की तिथि की घोषणा से पहले गृह मंत्रालय ने कई नेताओं को सुरक्षा दी थी और आज दो मुख्य नेताओं को सुरक्षा दी गई है. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे शामिल है.

Related Articles

Back to top button