नई दिल्ली/दि.१३– देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने है. यहां बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी, जो आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे. पीएम मोदी ने गुरुवार को उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
इसके बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने.अब वह भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं. वाजपेयी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. पहली बार वह 1996 में पीएम बने लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए. उसके बाद वह 1998 और 1999 में प्रधानमंत्री बने और 2004 तक सत्ता में रहे थे. वाजपेयी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था. वहीं अगर सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने की करें तो यह रेकॉर्ड पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है. वह 16 वर्ष 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे. जबकि दूसरे नंबर पर उनकी बेटी इंदिरा गांधी हैं जो 15 वर्ष 350 दिनों तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. नेहरू और इंदिरा के बाद मनमोहन सिंह सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं. वह 10 वर्ष 4 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहें. वह 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक प्रधानमंत्री रहे. भारत के सबसे कम अवधि के प्रधानमंत्री पद पर रहने का रेकॉर्ड गुलजारी लाल नंदा के नाम है. लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद वह 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक 13 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद भी वह 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे.