देश दुनिया

कोरोना के बीच मोदी सरकार को बड़ी राहत

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा GST कलेक्शन

नई दिल्ली/दि. 1 – देश में बढ़ते कोरोना के बीच सरकार के लिए राहत की खबर आई है. देश के अप्रैल महीने का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. अप्रैल महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,41,384 करोड़ रुपए रहा जो एक नया रिकॉर्ड है. इसमें सेंट्रल जीएसटी 27,837 करोड़, स्टेट जीएसटी 35,621 करोड़ और इंटर जीएसटी 68,481 करोड़ और सेस 9,445 करोड़ रहा है. IGST में 29,599 करोड़ रुपए केवल इंपोर्ट किए गए सामानों पर टैक्स लगाकर कमाई हुई है.
मार्च का जीएसटी कलेक्शन 123902 करोड़ रुपए रहा था जो अभी तक किसी एक महीने में सबसे ज्यादा था. अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन पुराने आंकड़े से काफी आगे निकल चुका है. पिछले छह महीने का GST कलेक्शन पर नजर डालें तो मार्च में यह 123902 करोड़, फरवरी में 113143 करोड़, जनवरी में 119875 करोड़, दिसंबर में 115174 करोड़, नवंबर में 104963 करोड़, अक्टूबर में 105155 करोड़ रहा था.

 

Related Articles

Back to top button