देश की संपत्ति बेचना बंद करे मोदीजी – भैया पवार
नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
नई दिल्ली/दि.27-आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के मार्गदर्शन मेें राष्ट्रीय महासचिव तथा दिल्ली प्रभारी भैया पवार के नेतृत्व में मोदी सरकार की नई नीति ’नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन’ के विरोध में प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के नाम पर राष्ट्रीय मित्रिकरण योजना थोपी जा रही है, राष्ट्रीय संपत्ति को मित्रों के हवाले किया जा रहा है. मोदी सरकार की मित्रिकरण योजना राष्ट्र के लिए अत्यंत हानिकारक है. इस मुद्दे पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि जिन्होंने कसम खाई थी कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा वो राष्ट्रीय मित्रीकरण योजना के तहत एक-एक कर अपने मित्रों को सब बेच रहे हैं. रोड, रेल, एयरपोर्ट, बिजली, गैस, पेट्रोल, माइन, स्टेडियम, गोदाम, सब बेचा जा रहा है. प्रधानमंत्री भारत के लोगों के लिए काम नहीं कर रहे है. प्रधानमंत्री 2 या 3 उद्योगपतियों का एकाधिकार स्थापित करवाने के लिए काम कर रहे हैं. पिछले 70 वर्षों में इस देश ने जो कुछ भी बनाया है, वह बेचा जा रहा है. देशवासियों के हितों को ताक पर रखकर मोदी सरकार सिर्फ अपना और अपने मित्रों का भला कर रही है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भैया पवार ने यह भी कहा कि मोदी सरकार देश के चंद उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने के लिये देश के साथ विश्वासघात कर रही है. ये लोग अच्छे दिन का सपना दिखाकर देश को बर्बादी के दलदल में धकेल रहे हैं. मोदी सरकार की देश बेचो नीति अल्पकालिक लाभ के लिए दीर्घकालिक लाभ को खत्म कर रही है, मोदी सरकार की बेचो नीति देश के लिए हानिकारक साबित होगी. सरकारी उपक्रम बेचकर देश कैसे मजबूत हो सकता है. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, राष्ट्रीय सचिव मोहित चौधरी, शेष नारायण ओझा, और दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.