देश दुनिया

1 जून को केरल में दस्तक देगा मानसून

मौसम विभाग की जानकारी

नई दिल्ली/दि.६ – 1 जून को केरल में मानसून दस्तक देगा ऐसी जानकारी मौसम विभाग द्बारा दी गई है. मौसम विभाग द्बारा आज केरल में मानसून के आगमन की संभावना विज्ञान मंत्रालय के सचिव व मौसम विभाग विशेषज्ञ एम. राजीवन ने व्यक्त की. किसानों के लिए यह खुशखबर हैे इसके पूर्व मौसम विभाग ने जून से सितंबर महीने के दरमियान मानसून सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की थी.
सामान्य तौर पर 96 से 104 फीसदी बारिश सामान्य समझी जाती है किंतु इस साल सामान्य बारिश के 98 फीसदी से ज्यादा बारिश की संभावना मौसम विभाग द्बारा जताई गई. 1 जून को मानसून के केरल में आगमन के पश्चात साधारत: 7 जून तक संपूर्ण राज्यभर में मानसून का आगमन होगा और उसके पश्चात 10 जून तक मुंबई सहित कोकण, मध्यमहाराष्ट्र, मराठवाडा के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होगी और उसके पश्चात जून महीने तक पूर्व भारत के राज्य गुजरात व मध्यप्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होगी.

Related Articles

Back to top button