ब्राजील में १ लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत
संक्रमितों का आंकड़ा 3,908,272 तक पहुंचा
ब्राजील/दि.१– ब्राजील (Brazil) में बीते 24 घंटों में महामारी कोरोना वायरस से 533 मरीजों की मौत हो गई. इस देश में कोरोना वायरस (Corona virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 121,381 हो चुकी है. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के 45,961 नए मामलों दर्ज किये गए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,908,272 तक पहुंच गया है.
ब्राजील में लगातार पांचवें दिन इस वायरस के कारण एक हजार से कम लोगों की मौत हुई है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो में कोरोना से अब तक तीस हजार से अधिक लोगों की जान चली गई.
अमरीका के बाद ब्राजील कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत है. भारत में कोरोना वायरस के मामले अब पूरी दुनियाभर के रिकॉर्डतोड़ बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेजी बढ़ रही है.