देश दुनिया

पहली बार विधानसभा चुनाव के दौरान 1 हजार करोड़ से ज्यादा जब्ती

चुनाव आयोग ने कहा- रंग लाई सख्ती

नई दिल्ली/दि.१६ – पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से अब तक चार राज्यों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं जबकि एक राज्य पश्चिम बंगाल में बाकी चार चरणों के चुनाव होने अभी बाकी हैं. लेकिन, चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में अब तक कुल 1 हजार 1 करोड़ और 44 लाख की जब्ती हुई है. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब किसी विधानसभा चुनाव के दौरान एक हजार करोड़ से ज्यादा की जब्ती की गई है.
उन्होंने कहा कि ऐसा सख्ती और कड़ी निगाह रखने के चलते मुमकिन हो पाया है. आइये जानते हैं किन राज्यों में कितनी जब्ती हुई और पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान वहां पर कितने की जब्ती हुई थी.
असम में कुल 122 करोड़ 35 लाख के कैश और सामान जब्त किए गए हैं. जिनमें से 27 करोड़ 9 हजार कैश, 41 करोड़ 97 लाख की शराब, 34.41 करोड़ की ड्रग्स, 15 करोड़ 18 लाख के उपहार और 3.69 करोड़ के बेशकीमती धातु शामिल हैं. पिछली बारे के विधानसभा चुनाव के दौरान असम में कुल 16 करोड़ 58 लाख की जब्ती हुई थी.
पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान अब तक कुल 300 करोड़ से ज्यादा की जब्ती की गई है. इनमें से 50 करोड़ 71 लाख कैश, 30 करोड़ 11 लाख की शराब, 118 करोड़ 83 लाख के ड्रग्स शामिल हैं. पिछली बार बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 44 करोड़ 33 लाख की जब्ती हुई थी.
तमिलनाडु में 446 करोड़ 28 लाख की जब्ती चुनाव के दौरान की गई. इनमें से 236 करोड़ 69 लाख कैश, 5 करोड़ 27 लाख की शराब, 2 करोड़ 22 लाख के ड्रग्स, शामिल हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान 130 करोड़ 99 लाख की कुल जब्ती हुई थी.
पुडुचेरी में कुल 36.95 करोड़ के कैश और अन्य चीजों की जब्ती हुई है. इनमें से 5 करोड़ 52 लाख कैश, 70 लाख की शराब, 25 लाख के ड्रग्स शामिल हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 7 करोड़ 74 लाख की जब्ती हुई थी.
जबकि, केरल में 84.91 लाख की कुल जब्ती हुई है. इनमें से 22 करोड़ 88 लाख कैश, 5 करोड़ 16 लाख की शराब और 4 करोड़ 6 लाख के ड्रग्स बरामद किए गए हैं. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कुल 26 करोड़ 13 लाख की जब्ती हुई थी.

Related Articles

Back to top button