देश दुनिया
13600 से अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षा छोडी अधूरी
नई दिल्ली/दि.6– पिछले 5 साल में केंद्रीय विद्यापीठ, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेंट से एससी, एसटी, ओबीसी के 13 हजार 600 से अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षा बीच में से छोड दी है, ऐसी जानकारी केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी.
बसपा के सांसद रितेश पांडे व्दारा इस संदर्भ में पूछे गए सवाल का केंद्रीय शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने लिखित जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में केंद्रीय विद्यापीठ से ओबीसी समाज के 4596, एससी 2424 और एसटी 2692 विद्यार्थियों ने शिक्षा अधूरी छोडी है तथा आईआईटी से पिछले 5 साल में ओबीसी के 2066, एससी 1068 और एसटी 408 विद्यार्थियों ने तथा आईआईएम से ओबीसी 163, एससी 188 और एसटी 91 विद्यार्थियों ने शिक्षा अधूरी छोडी.